Bonnell Spring Mattress क्या होता है?
पॉकेट स्प्रिंग मैट्ट्रेस की तरह बोनेल स्प्रिंग मैट्ट्रेस को स्टील के स्प्रिंग द्वारा बनाया जाता है| इसमें एक स्टील के वायर को लेकर उसे स्प्रिंगनुमा आकार में बदल दिया जाता है| अक्सर आपने अपने पुराने सोफे में सीट के नीचे इस तरह के स्प्रिंग को लगा हुआ देखा होगा|
Bonnell spring mattress में स्प्रिंग का जो जाल होता है उसमें स्प्रिंग की क्वायल एक दूसरे से एक बहुत पतली सी रोड के द्वारा जुड़ी होती है|
देखने में यह इस प्रकार लगता है जैसे किसी घर के लेंटर में सरियों का का जाल बंधा हुआ हो|
इसमें भी जब स्प्रिंग बनाई जाती है तो उस वायर को टेंपर्ड कर लिया जाता है जिससे उसकी मजबूती और ज्यादा बढ़ जाती है|
आपको और भी अच्छी तरह समझाने के लिए मैं इसमें अपने यूट्यूब चैनल की विडिओ एम्बेड कर देता हूँ| इससे आपको अच्छी तरह से यह कान्सेप्ट clear हो जाएगा!
Bonnell spring making video
Bonnell Spring Mattress types
अब आपके मन में एक प्रश्न यह आ रहा होगा कि कौन सा बोनेल स्प्रिंग मैट्ट्रेस सबसे ज्यादा चलन में है?
बोनेल स्प्रिंग मैट्ट्रेस ऊपर नीचे भी कई प्रकार के पदार्थों के मिश्रण की लेयर लगाकर बनाया जा सकता है|
सबसे ज्यादा चलन में आने वाला type Euro top Bonnell Spring Mattress है|
बोनेल स्प्रिंग मैट्ट्रेस में जाल के ऊपर डायरेक्ट कोई लेयर नहीं लगाई जाती|
किसी भी लेयर को लगाने से पहले उस पर felt (जिसे आप सामान्य भाषा में कंबल भी कह सकते हैं) बिछाई जाती है|
Bonnell Spring mattress Comfort कैसा होता है?
वैसे तो किसी भी गद्दे का कंफर्ट आप शब्दों में समझा नहीं सकते|
बहुत सालों बाद मैं इस कार्य में निपुण हो चुका हूं|
बोनेल स्प्रिंग मैट्ट्रेस का कंफर्ट भी होता है परंतु बहुत अच्छा नहीं होता|
इस पर लेट में मर ऐसा महसूस होता है मानो आप दलदली मिट्टी के बिस्तर पर लेट गए हो|
यदि आप हिलते हो तो यह हिलता भी इसी प्रकार है क्योंकि स्प्रिंग कॉइल एक दूसरे से बंधी होती हैं|
यदि आपके साथ कोई दूसरा बंदा उस गद्दे पर सोया हुआ है तो जब आप हिलते हो तो जैसे समुद्र में लहरें उत्पन्न होती हैं इस प्रकार की लहर गद्दे में उत्पन्न होती है|
इससे आपके साथ सोने वाले की नींद में खलल भी पड़ सकता है|
ऐसा इसलिए होता है मैं आपको एक उदाहरण द्वारा समझाता हूं|
मान लो कहीं पर कोई मिट्टी दलदली है अब आप उसमें अपना पैर रखते हैं तो आपका पैर धँस जाएगा|
यदि आप एक प्लाई का छोटा सा टुकड़ा रखकर उसके ऊपर पैर रखते हैं तो मिट्टी तो दबे की परंतु आप उसका पैर उसमें नहीं धँसेगा|
क्योंकि आपका वजन उस पूरे प्लाई पर डिवाइड हो चुका है इसलिए|
यही वजह होती है कि बोनेल स्प्रिंग मैट्ट्रेस कि Bonnell Spring Mattress स्प्रिंग आपस में इस प्रकार बंधे होते हैं की एक स्प्रिंग दबता है तो वह दूसरे को भी अपने साथ दबा देता है| परंतु पॉकेट स्प्रिंग मैट्ट्रेस में ऐसा नहीं होता|

बोनेल स्प्रिंग मैट्ट्रेस के फायदे क्या है?
- Price
यह पॉकेट स्प्रिंग मैट्ट्रेस के मुकाबले कम कीमत का आता है| आपको गद्दों के प्रकार भी अवश्य ही पता होने चाहिए – जानने के लिए पढ़ें: गद्दे कितने प्रकार के होते हैं?
- Comfort
आप कम कीमत में लग्जरी मैट्ट्रेस का आनंद ले सकते हैं|
- Extra bounce back
बोनेल स्प्रिंग मैट्ट्रेस में किसी भी high resilience (H.R.) फोम के मुकाबले बाउंस बैक बहुत ज्यादा होता है|
किसी भी अन्य साधारण गद्दे के मुकाबले यह आपको ज्यादा उछालता है|
- Life
सामान्य इस्तेमाल करने पर यह जल्दी खराब नहीं होते|
- Hygienic
यदि और मेट्रिक्स की बात की जाए तो Bonnell Spring Mattress भी हाइजीनिक रहता हैक्योंकि इसके अंदर एयर सरकुलेशन बना रहता है|
इस कारण से इसमें डस्ट या अन्य बैक्टीरिया जल्दी से इकट्ठे नहीं हो पाते|
साथ ही यह भी अवश्य देखें:
एक अच्छा गद्दा चुनने के लिए क्या चीजें ध्यान रखनी चाहियें?
बोनल तथा पॉकेट स्प्रिंग में क्या अंतर होता है?
मैं अपने इन पोस्ट में समय-समय पर अन्य जानकारी अभी अपडेट करता रहूंगा|
आपको किसी सवाल का जवाब चाहिए हो तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं|
यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो कृपया इसे सब्सक्राइब अवश्य करें इससे मुझे और ज्यादा अच्छी पोस्ट लिखने की प्रेरणा मिलेगी|
धन्यवाद|